WhatsApp starts showing ads to some users
WhatsApp starts showing ads to some users Whatsapp ने एक बहुत ही महत्वपूर्ण घोषणा की है. अब तक विज्ञापन-मुक्त रहे मैसजिंग ऐप ने ऐलान किया है कि व्हाट्सएप कुछ नए फीचर्स और विज्ञापन की शुरुआत करने जा रहा है. हालांकि, यह शुरुआत सीमित रूप में सिर्फ 'स्टेट्स' टैब में हो रही है, लेकिन यह एक बड़ा कदम माना जा रहा है क्योंकि अब तक व्हाट्सएप ने विज्ञापन से दूरी बनाकर रखी थी.
व्हाट्सएप के दुनिया भर में 1.5 अरब से ज्यादा डेली यूजर्स हैं. कंपनी ने हमेशा यह कहा था कि विज्ञापनों को व्हाट्सएप प्लेटफॉर्म पर जगह नहीं दी जाएगी. यहां तक कि 2014 में जब फेसबुक ने व्हाट्सएप को 19 अरब डॉलर में खरीदा था, तब भी संस्थापक जान कौम और मार्क जुकरबर्ग दोनों ने इस बात पर जोर दिया था कि वे व्हाट्सएप पर विज्ञापन नहीं लाएंगे.
अब क्या बदला है?
व्हाट्सएप की प्रोडक्ट वाइस प्रेसिडेंट ऐलिस न्यूटन-रेक्स ने एक मीडिया ब्रीफिंग में बताया कि अब व्हाट्सएप स्टेट्ल टैब में विज्ञापन दिखाना शुरू कर रहा है. इसके जरिए यूजर्स को नए बिज़नेस खोजने और उनसे सीधे चैट करने का मौका मिलेगा.
इसके साथ ही उन्होंने दो और नए फीचर्स की घोषणा की:
स्टेटस में ही क्यों दिखेंगे विज्ञापन?
न्यूटन-रेक्स ने कहा, “हमने हमेशा कहा है कि हम ऐसा बिज़नेस मॉडल बनाएंगे जो आपके व्यक्तिगत चैट अनुभव में दखल न दे. स्टेटस और अपडेट्स टैब इस तरह के वैकल्पिक अनुभवों के लिए सही जगह हैं.”
उन्होंने यह भी बताया कि जिन यूजर्स के पास ज़्यादा स्टेटस अपडेट होंगे, उन्हें बीच में विज्ञापन ज्यादा दिख सकते हैं. वहीं जिनके स्टेटस कम हैं, उन्हें कम विज्ञापन दिखेंगे.
विज्ञापन कैसे काम करेंगे?
चैनल प्रमोशन और सब्सक्रिप्शन कैसे मदद करेंगे?
न्यूटन-रेक्स के मुताबिक, व्हाट्सएप पहले से ही बिज़नेस के लिए एक सफल मंच रहा है, जहां करोड़ों कंपनियां अपने ग्राहकों से बात कर रही हैं. अब उन्हें ज्यादा टूल्स दिए जा रहे हैं ताकि वे ग्रो कर सकें.
व्हाट्सएप ने अपने मूल सिद्धांतों- निजी और सुरक्षित कम्यूनिकेशन से समझौता किए बिना विज्ञापन और मोनेटाइजेशन की ओर कदम बढ़ाया है. स्टेटस और चैनल जैसे फीचर्स को ही इसका केंद्र बनाया गया है, जिससे यूजर के चैट अनुभव पर असर न पड़े.