
व्हाट्सएप अब अपने सभी यूज़र्स के लिए मैसेज ट्रांसलेशन (अनुवाद) फीचर ला रहा है. इसका मतलब है कि अब दुनिया के अलग-अलग हिस्सों में रहने वाले लोग, जो अलग-अलग भाषाएं बोलते हैं, एक-दूसरे से आसानी से बात कर सकेंगे. कंपनी का कहना है कि इससे तीन अरब से ज्यादा यूज़र्स को फायदा होगा.
इस फीचर की सबसे खास बात यह है कि अनुवाद का सारा काम आपके मोबाइल पर ही होगा. यानी जो भी मैसेज आप ट्रांसलेट करेंगे, वह आपके फोन पर ही प्रोसेस होगा और व्हाट्सएप को उसकी जानकारी नहीं मिलेगी. इससे आपकी प्राइवेसी पूरी तरह सुरक्षित रहेगी.
क्यों है यह फीचर ज़रूरी?
व्हाट्सएप का इस्तेमाल हर दिन करोड़ों लोग अलग-अलग भाषाओं में करते हैं. जब भाषा अलग होती है तो कई बार बातचीत में दिक्कत आती है या गलतफहमी हो जाती है. ऐसे में यह ट्रांसलेशन फीचर बहुत मदद करेगा. आप किसी भी भाषा में आए मैसेज को तुरंत अपनी भाषा में पढ़ पाएंगे. इससे चैट करना आसान और मज़ेदार हो जाएगा.
इसे कैसे इस्तेमाल करें?
एंड्रॉयड और आईफोन में क्या फर्क है?
एंड्रॉयड में एक और खास सुविधा है कि आप पूरी चैट थ्रेड के लिए ऑटोमैटिक ट्रांसलेशन ऑन कर सकते हैं. इससे उस चैट में आने वाले सारे मैसेज अपने आप ट्रांसलेट हो जाएंगे. यह खासकर ग्रुप चैट या कामकाजी बातचीत में बहुत काम आएगा.
प्राइवेसी पर फोकस
व्हाट्सएप ने साफ किया है कि सारे अनुवाद आपके फोन पर ही होंगे. कंपनी कोई डेटा नहीं देखेगी और न ही उसे कहीं स्टोर करेगी. यह तरीका उसकी एंड-टू-एंड एन्क्रिप्शन नीति के हिसाब से है, ताकि यूज़र निश्चिंत होकर इस फीचर का इस्तेमाल कर सकें.
कब मिलेगा यह फीचर?
यह फीचर धीरे-धीरे सभी के लिए जारी किया जाएगा. शुरुआत में कम भाषाओं के साथ आएगा और फिर समय के साथ और भाषाएं जोड़ी जाएंगी. व्हाट्सएप ने कोई तय तारीख नहीं बताई है, इसलिए सबसे अच्छा तरीका है कि आप अपना ऐप हमेशा अपडेटेड रखें.
व्हाट्सएप का यह कदम दुनिया के अलग-अलग हिस्सों में रहने वाले लोगों को और करीब लाने की कोशिश है. यह सिर्फ भाषा की समस्या को हल नहीं करेगा, बल्कि रिश्तों और बातचीत को भी आसान और गहरा बनाएगा. आने वाले समय में जैसे-जैसे यूज़र्स का अनुभव सामने आएगा, कंपनी और सुधार करेगी और नई भाषाएं भी जोड़ेगी.
---------------End----------------