scorecardresearch

अब WhatsApp पर Reels के साथ मिलेंगे ये नये कमाल के फीचर्स, 2022 में होंगे लॉन्च

WhatsApp काफी समय से अपने कई नये फीचर्स पर काम कर रहा है. ऐसी उम्मीद है कि ये फीचर्स अगले साल तक लॉन्च हो जाएंगे. वॉट्सऐप पर इंस्टाग्राम रील्स से लेकर बिना टाइम लिमिट के डिलीट फॉर everyone बटन तक, इनमें से कई ऐसे फीचर्स हैं जिनके बारे में आप सोचते होंगे कि यह पहले से ही आपके पास हों.

हाइलाइट्स
  • वॉट्सऐप पर मिलेंगी इंस्टाग्राम रील्स

  • चुने हुए कॉन्टेक्ट्स से छिपा सकेंगे लॉस्ट सीन

WhatsApp काफी समय से अपने कई नये फीचर्स पर काम कर रहा है. ऐसी उम्मीद है कि ये फीचर्स अगले साल तक लॉन्च हो जाएंगे. वॉट्सऐप पर इंस्टाग्राम रील्स से लेकर बिना टाइम लिमिट के डिलीट फॉर everyone बटन तक, इनमें से कई ऐसे फीचर्स हैं जिनके बारे में आप सोचते होंगे कि यह पहले से ही आपके पास हों.

वॉट्सऐप पर इंस्टाग्राम रील्स
वॉट्सऐप वॉचर्स के अनुसार चैटिंग प्लेटफार्म WABetaInfo एक दिन इंस्टाग्राम रील्स फीचर कर सकता है. इन रील्स की वॉट्सऐप पर एक निश्चित जगह होगी. ऐसा भी हो सकता है कि मेटा का प्लान अपने अंदर आने वाले सारे बडे़ सोशल मीडिया अकाउंट को एक ही में मिला देना हो.

वॉट्सऐप लॉगउट
WABetaInfo ने पहले भी दावा किया था कि WhatsApp एक लॉगआउट फीचर पर काम कर रहा है. यह सुविधा मल्टी-डिवाइस अपडेट के अनुरूप होगी जिसके अनुसार आप एक डिवाइस पर लॉगआउट कर सकते हैं लेकिन दूसरे पर लॉग इन रह सकते हैं. इसे वॉट्सऐप के बीटा वर्जन में टेस्टिंग के दौरान देखा गया था.

अनलिमिटेड 'delete for everyone' 

वॉट्सऐप के बारे में एक शिकायत बहुत आम है कि यहां चैट से किसी मेसेज को सभी के लिए हटाने के लिए आपको केवल एक निश्चित समय मिलता है. 68 मिनट और 16 सेकंड के बाद आपका मेसेज हमेशा के लिए चैट पर रह जाता है और आप इसे केवल अपने लिए यानी अपनी चैट से हटा सकते हैं, जबकि जिस व्यक्ति को ये भेजा गया होगा वो अब भी इसे देख सकता है. हालांकि भविष्य में इसे बदलने के लिए प्लान किया जा सकता है.
91 mobiles के अनुसार, वॉट्सऐप ने इस सुविधा के लिए समय सीमा को हटा दिया है और इसे अनलिमिटेड बनाने के लिए टेस्ट किये जा रहे हैं. 

चुने हुए कॉन्टेक्ट्स से छिपा सकेंगे 'Last seen'

हाल फिलहाल में आप वॉट्सऐप पर अपना लॉस्ट सीन हटा सकते हैं लेकिन इसे सिर्फ कुछ चुनिंदा कॉन्टेक्ट्स के लिए नहीं हटा सकते.
कहा जा रहा है कि कंपनी इसे भी बदलने की कोशिश में है और अब आप जब अपनी लॉस्ट सीन सेटिंग (last seen)में जाएंगे तो आपको 'My contacts except'का भी ऑपशन देखेने को मिलेगा. Beta में परीक्षण की गई सभी अफवाहों और सुविधाओं के साथ हम अभी यह सुनिश्चिक नहीं कर सकते कि यह फीचर सभी के लिए उपलब्ध होगा जब तक कि वॉट्सऐप की तरफ से इसकी कोई ऑधिकारिक घोषणा न हो.