
WhatsApp
WhatsApp पिछले कुछ सालों में व्हाट्सएप (Meta) ने लोगों के लिए अपने एप में अलग-अलग फीचर्स लॉन्च किए हैं. इसके साथ लगातार कम्युनिकेशन और अलग-अलग बिजनेस से चीजें खरीदने और बेचने को आसान बनाने के लिए कई बदलाव किये गए हैं. पिछले साल भारत में इन-एप पेमेंट वाले फीचर को लॉन्च किया था.
अब, मेटा-बेस्ड कंपनी यूज़र के लिए और बेहतर सुविधाएं लॉन्च करने का मन बना रही है. कंपनी एप में इंटरफ़ेस और फ़िल्टर लाने की योजना बना रही है, जिसकी मदद से यूज़र सीधे होटल, किराने का सामान, कपड़ों और अन्य रिपोर्ट की गई केटेगरी को खोज सकेंगे.
फ़िल्टर से मिलेगी सही स्टोर खोजने में मदद
WABetaInfo की रिपोर्ट के अनुसार, ये नया फंक्शन अब आईओएस और एंड्रॉइड के बीटा एप्लिकेशन पर उपलब्ध है. जैसा कि आप नीचे स्क्रीनशॉट में देख सकते हैं, एप पर आपको अलग-अलग केटेगरी दी जाएंगी, जिससे यूज़र अपनी सुविधा के हिसाब से मदद ले सकेंगे. ये फ़िल्टर उन्हें सही स्टोर को खोजने में मदद करेगा.

आने वाले हफ्तों में किया जायेगा फीचर का विस्तार
WABetaInfo की रिपोर्ट में कहा गया है कि जब आप व्हाट्सएप पर कुछ सर्च करेंगे तो आपको 'बिजनेस नियरबाई' नाम से नया सेक्शन मिलेगा. वहाँ से आओ केटेगरी को चूज करेंगे और तो आपके सामने सभी बिजनेस अकाउंट आ जायेंगे. हालांकि, अभी के लिए, यह साओ पाउलो सहित कुछ क्षेत्रों में ही उपलब्ध है, और आने वाले हफ्तों में अन्य बाजारों में इसके विस्तार की उम्मीद की जा रही है.
नए प्रोजेक्ट्स पर काम रही है कंपनी
इसके साथ व्हाट्सएप नए प्रोजेक्ट के तहत कॉल, मैसेज और स्टेटस के लिए प्राइवेसी इंडिकेटर लाने की योजना भी बना रहा है. बता दें, एप पर दो व्यक्तियों के बीच जो भी बातचीत होती है वह पूरी तरह से एंड-टू-एंड एन्क्रिप्टेड है और कंपनी इस पहलू को और हाईलाइट करना चाहती है.
ये भी पढ़ें