scorecardresearch

Vijaye Raji: कौन है विजये राजी, जिन्होंने ओपनएआई के साथ की करोड़ों की डील.. अब संभालेंगे सीटीओ ऑफ एप्लीकेशंस का पद ओपनएआई में

भारतीय मूल के उद्यमी विजये राजी ने बड़ा मुकाम हासिल किया है. उनकी स्टार्टअप Statsig को आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस की अग्रणी कंपनी OpenAI ने $1 बिलियन (करीब 8,400 करोड़ रुपये) में अधिग्रहित कर लिया है. Statsig एक प्रयोग और प्रोडक्ट टेस्टिंग प्लेटफ़ॉर्म है, जिसका उपयोग दुनिया की बड़ी टेक कंपनियां करती हैं.

Viajy Raje (Source: X) Viajy Raje (Source: X)

आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस की दिग्गज कंपनी OpenAI ने भारतीय मूल के उद्यमी विजये राजी की प्रोडक्ट टेस्टिंग स्टार्टअप Statsig का अधिग्रहण कर लिया है. यह डील पूरी तरह से ऑल-स्टॉक ट्रांजैक्शन में हुई है, जिसकी वैल्यू लगभग करीब 8,400 करोड़ रुपए है. OpenAI ने अपने ब्लॉग पोस्ट में कहा, “Statsig ने हमारे काम करने के तरीके में अहम भूमिका निभाई है—तेज़ी से प्रोडक्ट लॉन्च करना और उनसे सीखना अब हमारे डीएनए का हिस्सा है.” ऐसे में सवाल उठता है कि विजये राजी कौन हैं, जिनकी तारीफ में ओपनएआई कसीदे पढ़ रहा है. 

कौन हैं विजये राजी?
विजये राजी का सफर बेहद प्रेरणादायक रहा है.

  • 1999 में उन्होंने पॉन्डिचेरी यूनिवर्सिटी से इंजीनियरिंग की पढ़ाई पूरी की.
  • 2001 में माइक्रोसॉफ्ट से अपने करियर की शुरुआत की और लगभग 10 साल तक वहां काम किया.
  • 2011 में फेसबुक (Meta) से जुड़े और 10 साल तक विभिन्न अहम भूमिकाओं में कार्यरत रहे. उन्होंने सॉफ्टवेयर इंजीनियर से लेकर वाइस-प्रेसिडेंट, हेड ऑफ गेमिंग, हेड ऑफ फेसबुक सिएटल और बाद में वाइस-प्रेसिडेंट व हेड ऑफ एंटरटेनमेंट तक का सफर तय किया.

करीब 4.5 साल पहले उन्होंने अपने साथियों के साथ मिलकर Statsig की नींव रखी, जो इस विश्वास पर बनी थी कि बेहतरीन प्रोडक्ट्स तेज़ एक्सपेरिमेंटेशन और डेटा-ड्रिवन डिसीज़न मेकिंग से आते हैं.

सम्बंधित ख़बरें

OpenAI में CTO बनेंगे विजये राजी
अधिग्रहण के बाद विजये राजी अब OpenAI में CTO of Applications की भूमिका निभाएंगे. OpenAI ने बयान में कहा, “विजये अब ChatGPT और Codex के प्रोडक्ट इंजीनियरिंग को लीड करेंगे. वे कोर सिस्टम्स, इंफ्रास्ट्रक्चर और प्रोडक्ट इंटीग्रिटी जैसी जिम्मेदारियों को संभालेंगे. Statsig के संस्थापक और CEO के तौर पर उनका अनुभव और Meta में एक दशक तक बड़े पैमाने पर कंज्यूमर इंजीनियरिंग का नेतृत्व करना, हमारे अगले जेनरेशन प्रोडक्ट्स को स्केल करने में बेहद मददगार होगा.”

Statsig की टीम भी बनेगी OpenAI का हिस्सा
इस अधिग्रहण के तहत Statsig के सभी कर्मचारी OpenAI का हिस्सा बन जाएंगे. हालांकि कंपनी स्वतंत्र रूप से काम करना जारी रखेगी और अपने मौजूदा ग्राहकों को सेवाएं देती रहेगी.

विजये राजी का बयान
विजये राजी ने कहा, “पिछले 4.5 सालों में हमने Statsig को एक ऐसा प्लेटफ़ॉर्म बनाया है जिस पर दुनिया की सबसे बड़ी टेक कंपनियां भरोसा करती हैं. अब OpenAI के साथ मिलकर हम अपने मिशन को और आगे बढ़ा पाएंगे और मौजूदा ग्राहकों के लिए निरंतरता बनाए रखेंगे.”

उन्होंने आगे कहा कि OpenAI से जुड़ना, “मेरे लिए एक असाधारण अवसर है, जहां मैं अपने अनुभव का इस्तेमाल करते हुए उपभोक्ता और एंटरप्राइज़ प्रोडक्ट्स को स्केल करने के साथ एक ऐसे मिशन से जुड़ सकता हूं जिस पर मैं गहराई से विश्वास करता हूं.”