scorecardresearch

Artificial Intelligence के मदद से चला एक ग्रह का पता, देखें टेक्नोलॉजी से जुड़ी बड़ी खबरें

आर्टिफ़िशियल इंटेलिजेंस की मदद से एक ग्रह का पता चला. ये ग्रह सौर मंडल या आकाशगंगा से बाहर है. यूरोप के देश जॉर्जिया की एक रिसर्च टीम ने इसकी जानकारी जुटाई. इस टीम से जुड़े एक रिसर्चर ने बताया कि उन्हें पारंपरिक तकनीक के जरिए ये पता तो चल गया था कि सौर मंडल के अलावा भी ग्रह मौजूद है, लेकिन AI की मदद से इसकी सही लोकेशन का पता चल गया.

A planet was detected with the help of artificial intelligence. This planet is outside the solar system or galaxy. A research team from the European country of Georgia gathered this information. A researcher associated with this team told that they had come to know through traditional techniques that apart from the solar system, the planet also exists, but with the help of AI, its exact location was known.