scorecardresearch

AI के गॉडफादर कहे जाने वाले Geoffrey Hinton ने आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस को लेकर जाहिर की चिंता, देखें क्या बोले

तकनीक का विकास इतनी तेजी से हो रहा है कि भविष्य में इसके जरिए ऐसे काम भी हो सकेंगे जिसकी शायद कल्पना भी नहीं की जा सकती. AI यानि आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस भी उन्हीं में से एक है, जिसके बारे में शायद ही सोचा जा सकता था कि मशीन के अंदर इंसान की तरह सोचने और काम करने की क्षमता होगी. आप ये जानकर हैरान हो जाएंगे कि AI के गॉडफादर कहे जाने वाले ज्यॉफ्रे हिंटन ने खुद AI के खतरे को लेकर आगाह किया है.

The field of Artificial Intelligence is changing so rapidly and Geoffrey Hinton, who is called the godfather of AI, himself has warned about the dangers of AI.