scorecardresearch

AI: यूरोपियन क्लाइमेट शोध संस्थान का नया प्रयोग... AI बताएगा जंगल में आग लगने की संभावना

यूरोपियन क्लाइमेट शोध संस्थान ने आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस का उपयोग करके जंगल में आग लगने की सटीक संभावना और स्थान का पूर्वानुमान लगाने का नया मॉडल तैयार किया है. यह मॉडल मशीन लर्निंग का उपयोग करके मौसम, ईंधन उपलब्धता, और वनस्पति की स्थिति जैसी जानकारी का विश्लेषण करता है. इस तकनीक से जंगल की आग से होने वाले जैव विविधता के नुकसान, वायु प्रदूषण और आर्थिक क्षति को कम करने में मदद मिल सकती है.