तकनीक के इस दौर में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) का प्रभाव लगातार बढ़ रहा है. अब रेस्टोरेंट से लेकर खेल के मैदान तक रोबोट्स की मौजूदगी देखी जा सकती है. इसी कड़ी में एआई रोबोट एदा ने एक अनोखा काम किया है. ब्रिटेन में इस एआई रोबोट ने किंग चार्ल्स का एक विशेष पोर्ट्रेट बनाया है. यह रोबोट दिखने में बिल्कुल इंसानों जैसा है और इसका काम भी कुछ ऐसा ही है.