scorecardresearch

Sleeping Timing: सोने की टाइमिंग बता देगा AI, देखें टेक्नोलॉजी से जुड़ी बड़ी खबरें

दावा है कि आर्टिफ़िशियल इंटेलीजेंस से ये भी पता चल सकता है कि आप कितना सोए हैं. अमेरिका की जॉर्ज मेसन यूनिवर्सिटी ने एक रिसर्च की. इसके जरिए ये दावा किया गया है कि एआई आपकी चाल देखकर नींद के घंटे बता देगा. इस रिसर्च के लिए सेंटर और आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस तकनीक का इस्तेमाल किया गया है. इस रिसर्च में 24 साल के क़रीब 123 लोगों को शामिल किया गया था.

in this video, artificial intelligence can also know how much you have slept. America's George Mason University conducted a research.