अमेरिकी की इलेक्ट्रॉनिक कंपनी वेस्टिंगहाउस ने भारत में पांच नए स्मार्ट गूगल टीवी लॉन्च किए हैं. कंपनी ने गूगल टीवी को 32-इंच, 43-इंच और 40-इंच समेत कई अलग-अलग मॉडल में पेश किया है. कंपनी का दावा है कि, इस स्मार्ट टीवी में आधुनिक स्पीकर टेक्नोलॉजी मौजूद है. साथ ही कंपनी ने भारतीय बाजार में स्मार्ट टीवी के विस्तार को लेकर उत्सुकता दिखाई.
American electronics company Westinghouse has launched five new smart Google TVs in India. The company has introduced Google TV in several different models including 32-inch, 43-inch and 40-inch. The company claims that modern speaker technology is present in this smart TV.