scorecardresearch

Apple Event 2025: आईफोन 17, सबसे पतला मॉडल और iOS 26, एप्पल का सबसे बड़ा धमाका आज!

आज कैलिफोर्निया में एप्पल का सबसे बड़ा इवेंट होने वाला है. इस इवेंट में आईफोन 17 सीरीज के लुक, कीमत और फीचर्स से पर्दा हटेगा. एप्पल आईफोन 17 सीरीज के साथ आईफोन यूजर्स का इंतजार खत्म हो जाएगा. कहा जा रहा है कि कंपनी आज चार मॉडल लॉन्च करेगी. लोगों की दिलचस्पी आईफोन 17 में है, जिसके बारे में चर्चा है कि यह आईफोन का सबसे पतला मॉडल होगा. आईफोन 17 एयर 5.5 मिलीमीटर तक पतला हो सकता है. इसमें सिंगल कैमरा सिस्टम और बेहतर बैटरी की उम्मीद है. प्रो और प्रो मैक्स सीरीज में बेहतर डिस्प्ले, 48 मेगापिक्सल का ट्रिपल कैमरा सिस्टम, वेपर चैंबर कूलिंग और 5000 एमएएच तक की बैटरी मिल सकती है. एप्पल नई सॉफ्टवेयर iOS 26 के साथ मार्केट में है, जिसे लिक्विड ग्लास का नाम दिया गया है. इससे आईफोन का यूजर इंटरफेस पारदर्शी हो जाएगा. वॉच सीरीज 11 में हेल्थ ट्रैकिंग में सुधार और अल्ट्रा 3 सीरीज में अपडेट्स आ सकते हैं. एप्पल वॉच एसई मॉडल के जरिए किफायती सेगमेंट में भी एक सरप्राइज दे सकता है.