scorecardresearch

भारत में खुला Apple का दूसरा स्टोर, दिल्ली के Saket City Mall में कंपनी के CEO Tim Cook ने किया उद्घाटन, देखें टेक्नोलॉजी की खबरें

भारत में एप्पल का दूसरा स्टोर खुल गया. इस स्टोर को दिल्ली के साकेत में सेलेक्ट सिटी मॉल में खोला गया. इसका उद्घाटन कंपनी के सीईओ टिम कुक ने किया. दो दिन पहले ही मुंबई में एप्पल का देश में पहला स्टोर खुला था. अब आम लोग इन स्टोर्स में जाकर ऐपल की चीज़ें ख़रीद सकते हैं.

Apple's second store opened in India. This store was opened in Select City Mall in Saket, Delhi. It was inaugurated by the company's CEO Tim Cook. Two days ago, Apple's first store in the country was opened in Mumbai. Now common people can go to these stores and buy Apple products.