scorecardresearch

Beijing: बीजिंग में रोबोट्स का अनोखा मेला... एआई से लैस रोबोट्स ने दिखाया इंसानी कामकाज का भविष्य

चीन की राजधानी बीजिंग के जीजुआंग इलाके में एक नया स्टोर खुला है जहाँ आम लोगों के लिए रोबोट्स की बिक्री हो रही है. ये रोबोट्स वक्त गुजारने में मदद कर सकते हैं और बच्चों को पढ़ाने का काम भी करते हैं. इस रोबोट मॉल में आर्टिफीसियल इन्टेलिजेन्स से लैस रोबोट्स पेश किए गए हैं जो चेस खेल सकते हैं और कॉफी बना सकते हैं. फार्मेसी के काउंटर पर ये सही दवाएं तलाश कर ग्राहक को देने का काम भी कर रहे हैं. कई रोबोट्स में इंसान की झलक देखने को मिलती है, जो स्पेशलाइज़्ड प्रोग्रामिंग के जरिए इंसानों का कामकाज कर रहे हैं. बीजिंग में हुई वर्ल्ड रोबोट कॉन्फ्रेंस में ह्यूमनोइड रोबोट्स को देखने के लिए भीड़ जुटी. यहाँ कई रोबोट्स कंपनियों ने अपने रोबोट्स की नुमाइश की है.