scorecardresearch

IIT Dhanbad के छात्रों का बड़ा कारनामा, बनाया मरीज के मन की बात को भांपने वाला बेड, जानिए कैसे करेगा काम

आईआईटी धनबाद के कुछ छात्रों ने एक अनोखी डिवाइस बनाई है.. एक ऐसी डिवाइस जो बेड पर लेटे शख्स के मन की बात को भांप लेगी. जो बेड पर लेटे शख्स के दिमाग में क्या चल रहा है उसके मुताबिक काम कर सकती है. ये अनोखा कारनामा आईआईटी आइएसएम धनबाद के छात्रों ने कर दिखाया है. मैकेनिकल इंजीनियरिंग विभाग के छात्रों ने एक ऐसा बेड बनाया है, जिससे गंभीर मरीजों को काफी सुविधा होगी. मरीज इस बेड को अपने मस्तिष्क से कंट्रोल कर सकेंगे. मतलब ये कि अगर कोई मरीज़ किसी गंभीर बीमारी से पीड़ित है या फिर अपने बेड से हिन नहीं पाता है तो उसके लिए छात्रों का ये नया आविष्कार किसी संजीवनी से कम नहीं.

Some students of IIT Dhanbad have made a unique device.. A device which will sense the thoughts of the person lying on the bed. Which can work according to what is going on in the mind of the person lying on the bed. This unique feat has been done by the students of IIT ISM Dhanbad.