scorecardresearch

मोबाइल तकनीक क्रांति में बड़ा कदम, मेक इन इंडिया अभियान के तहत बनाया गया ऑपरेटिंग सिस्टम BharOS

देश के लिए मोबाइल तकनीक के क्षेत्र से अच्छी ख़बर आई है. अगर आपको मोबाइल से अपने डेटा चोरी होने का डर सताता हो, तो ये ख़बर आपके लिए है. असल मे देश में बनाए जा रहे मोबाइल ऑपरेटिंग सिस्टम का पहला टेस्ट हुआ है. मोदी सरकार के आत्मनिर्भर अभियान के लिए ये टेस्ट मील का पत्थर साबित होगा. इस मिशन में IIT मद्रास ने अहम भूमिका निभाई है.

Good news has come from the field of mobile technology for the country. If you are afraid of stealing your data from mobile, then this news is for you. In fact, the first test of the mobile operating system being made in the country has taken place.