ब्राजील की प्रथम महिला रोसांगेला लूला सिल्वा का सोशल मीडिया अकाउंट हैक कर लिया गया. इस दौरान X पर कई भद्दी पोस्ट की गईं. हालांकि फिर जैसे ही ये मामला सामने आया. तो जांच एजेंसियों ने इस अकाउंट को ब्लॉक करवा दिया और जांच शुरू कर दी. वहीं उनके पति राष्ट्रपति लूला दा सिल्वा ने कहा कि इस तरह की चीजे बर्दाश्त नहीं की जाएंगी.
The social media account of Brazil's first lady Rosangela Lula Silva was hacked. During this period many lewd posts were made on X. However, as soon as this matter came to light. So the investigating agencies got this account blocked and started investigation.