scorecardresearch

बीएसएनएल ने लॉन्च की इंटरनेट प्रोटोकॉल टेलीविजन सर्विस, हजार से ज्यादा टीवी चैनल करेगा ऑफर

सरकारी क्षेत्र की टेलीकॉम कंपनी बीएसएनएल ने इंटरनेट प्रोटोकॉल टेलीविजन सर्विस लॉन्च कर दी है. कंपनी इसके जरिए अपने ब्रॉडबैंड कंस्टमर्स को IPTV सर्विस प्रोवाइड करेगी. नई IPTV सर्विस में कंपनी 1000 से ज्यादा TV चैनल्स ऑफर करेगी. इसका फायदा नए और पुराने दोनों कस्टमर्स उठा सकते हैं. इसके लिए कंपनी ने सिटी ऑनलाइन मीडिया प्राइवेट लिमिटेड के साथ पार्टनरशिप की है.

Government sector telecom company BSNL has launched Internet Protocol Television Service. Through this, the company will provide IPTV service to its broadband customers. In the new IPTV service, the company will offer more than 1000 TV channels. Both new and old customers can take advantage of this. For this, the company has partnered with City Online Media Private Limited.