scorecardresearch

Central Government ने मोबाइल के स्पेयर पार्ट्स पर घटाई import duty, देखें टेक्नोलॉजी से जुड़ी बड़ी खबरें

केंद्र सरकार ने बजट पेश करने से पहले मोबाइल के स्पेयर पार्ट्स पर इम्पोर्ट ड्यूटी 15 फीसदी से घटाकर 10 फीसदी कर दी है. इससे अनुमान लगाया जा रहा है कि, मोबाइल फोन सस्ते हो सकते हैं. वित्त मंत्रालय की ओर से जारी नोटिफिकेशन के अनुसार बैटरी कवर, मेन कैमरा लेंस, बैक कवर, समेत कई सामानों के आयात शुल्क में कटौती की गई है.

Before presenting the budget, the central government has reduced the import duty on mobile spare parts from 15 percent to 10 percent. From this it is being estimated that mobile phones may become cheaper. According to the notification issued by the Finance Ministry, the import duty on many items including battery cover, main camera lens, back cover, etc. has been reduced.