लखनऊ के चार बच्चों ने मिलकर ऐसा काम किया है. जिसने बड़े-बड़ों को हैरान कर दिया है. 9 से 14 साल की उम्र के इन चार छात्रों- श्रेयांश, गर्वित, विराज और जय ने एंटी कोरोना ड्रोन बनाने वाले मशहूर रोबोटिक साइंटिस्ट मिलिंद राज की देखरेख में तीन इलेक्ट्रिक स्मार्ट कार तैयार की है. जिससे प्रदूषण बिल्कुल भी नहीं होगा. इतना ही नहीं, चलने पर डस्ट फ़िल्ट्रेशन सिस्टम के जरिए ये कार आसपास की हवा को साफ भी रखेगी.
Four children of Lucknow together have done such a thing. Which has surprised the elders. These four students aged 9 to 14 – Shreyansh, Garvit, Viraj and Jai have designed three electric smart cars under the supervision of Milind Raj, the famous robotic scientist who made anti-corona drones. Due to which there will be no pollution at all. Not only this, the car will also keep the surrounding air clean through the dust filtration system when it is on the move.