चीन के हेफ़ेई शहर में ह्यूमनॉएड रोबोट की कलाबाज़ी देखने को मिली.दरअसल यहां 27वें चाइना रोबोटिक्स एंड आर्टिफ़िशियल इंटेलीजेंस कॉम्पटिशन का आयोजन हुआ...इसमें ऐसे रोबोट भी दिखाए गए, जो रोज़मर्रा के कामकाज में काफ़ी मददगार साबित हो सकते हैं. इसके साथ ही दावा है कि कुछ रोबोट सार्वजनिक सेवाओं में भी अव्वल साबित हो सकते हैं.