चीन ने ऐसे रोबोट तैयार किए हैं, जो घर के काम करने में निपुण हैं. ये रोबोट साफ-सफाई से लेकर खाना बनाने तक के सभी काम कर सकते हैं. इन ह्यूमन रोबोट्स को चीन के वैज्ञानिकों ने वरिष्ठ नागरिकों की सहूलियत को ध्यान में रखते हुए बनाया है. इसका मतलब है कि अब 'हायर टेंशन रोबोट दूर करेगा'. चीन का यह रोबोट स्टोर बेहद खास है, जहाँ लैब और बाजारों में काम आने वाले ह्यूमनॉइड और सर्विस रोबोट्स की भरमार है. अब इस रोबोट स्टोर के दरवाजे आम लोगों के लिए खोल दिए गए हैं. यहाँ फिजियोथेरेपी करने वाले रोबोट भी मौजूद हैं जो अपने काम को परफेक्ट तरीके से करते हैं. ये रोबोट बिना थके और बिना किसी शिकायत के काम करते हैं.