scorecardresearch

China News: चीन में ह्यूमनॉइड रोबोट, कार निर्माण, शतरंज और फुटबॉल में तकनीक का नया युग

चीन में तकनीक एक नई दिशा ले रही है, जहाँ रोबोट्स इंसानों की जगह काम संभाल रहे हैं। पूर्वोत्तर चीन के ज़िलिन शहर की एक कार फैक्ट्री में ह्यूमनॉइड रोबोट गाड़ियां बना रहे हैं। इन्हें चीन की ऐफ़ए डब्ल्यू ग्रुप कंपनी ने सिक्स डी विज़न अनुमान तकनीक से बनाया है। वहीं, चोंगकिंग शहर में एम्बेडेड इंटेलिजेंस गेम्स के दौरान रोबोट्स ने फुटबॉल से लेकर शतरंज तक में अपने कौशल का प्रदर्शन किया। यह सब दर्शाता है कि, जैसा रिपोर्ट में कहा गया, "आने वाला युग तकनीक का युग है।"