scorecardresearch

World’s First Robot Boxing: तकनीक के दौर में रोज हो रहे चौंकाने वाले कारनामे, चीन में होने जा रहा रोबोट्स की मुक्केबाजी प्रतियोगिता

चीन के हांगजो में मुक्केबाजी प्रतियोगिता के लिए ह्यूमनॉइड रोबोट को प्रशिक्षित किया जा रहा है, जो पंच लगने के बाद इंसानी बॉक्सर की तरह गिरकर स्वयं उठने में सक्षम हैं. इन रोबोट्स को टेक स्टार्टअप यूनिट्री रोबोटिक्स ने विकसित किया है. इसके अतिरिक्त, चीन के तियांजिन प्रांत में बिना स्टीयरिंग व्हील, ब्रेक और ड्राइवर केबिन वाली ड्राइवरलेस बस का भी ट्रायल किया गया, जो 36 किलोमीटर प्रति घंटे की अधिकतम रफ़्तार से चल सकती है.