scorecardresearch

साइबर अपराध को रोकने के लिए Delhi Police ने Truecaller के साथ किया समझौता, देखें टेक्नोलॉजी की बड़ी खबरें

दिल्ली पुलिस ने साइबर जालसाज़ी के मामलों पर लगाम कसने के लिए एक पहल शुरू की है. इसके लिए पुलिस ने Turecaller कंपनी के साथ एक समझौता किया. इससे अब पुलिस को धोखाधड़ी करने वाले फ़ोन नंबरों की पहचान के लिए ट्रूकॉलर की मदद मिलेगी. कई बार जालसाज़ पुलिस अधिकारियों या मंत्रियों की फ़ोटो लगाकर आम लोगों से जालसाज़ी करते हैं. इसी तरह की धोखाधड़ी रोकने के लिए ये क़रार किया गया.

Delhi Police has started an initiative to crack down on cyber fraud cases. For this, the police entered into an agreement with Turecaller company. With this, Truecaller will now help the police to identify fraudulent phone numbers. Many times fraudsters cheat common people by putting photos of police officers or ministers. This agreement was made to prevent similar frauds.