बरसात का मौसम है ऐसे में आसमान से बिजली गिरने की खबरें खूब आती हैं. उन खबरों में अक्सर भारी जान-माल के नुकसान की भी खबरें होती हैं. लेकिन अब आसमान से बिजली गिरने वाली होगी तो इसकी जानकारी लोगों को पहले ही मिल जाएगी. और ये संभव हुआ है. अर्थ एंड साइंस मिनिस्ट्री और मौसम विभाग की कोशिशों से. जिसने बनाया है मोबाइल ऐप 'दामिनी'. दामिनी एक ऐसा मोबाइल ऐप है जो आपको खराब मौसम के दौरान कम से कम 7 मिनट पहले बिजली गिरने का अलर्ट दे देगा.
It is the rainy season, in such a situation, there are many reports of lightning falling from the sky. In those news, there are also reports of heavy loss of life and property. But now if lightning is going to fall from the sky, then people will get information about it in advance. And it has become possible. With the efforts of Earth and Science Ministry and Meteorological Department. Who has created the mobile app 'Damini'. Damini is a mobile app that will alert you of lightning strikes at least 7 minutes in advance during inclement weather.