scorecardresearch

भारत में पहली AI University बनकर तैयार, अगले साल से शुरू होगी पढ़ाई, देखें वीडियो

इन दिनों पूरी दुनिया में AI यानी आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस की चर्चा है. AI के जरिए दुनिया में कामकाज के तरीके तेजी से बदल रहे हैं. दुनियाभर की दिग्गज कंपनियां AI से लैस चैटबॉट और दूसरे टूल्स तैयार करने में जुटी हैं, जिनमें भविष्य की कई संभावनाएं देखी जा रही हैं. नई शिक्षा नीति के तहत भारत में भी AI टेक्नोलॉजी पर खास जोर दिया जा रहा है. इसी कड़ी में अब देश की पहली AI यूनिवर्सिटी बनकर तैयार है जो इसी साल से कोर्स पढ़ाना शुरू कर देगी. जानकारी के मुताबिक, महाराष्ट्र के कर्जत में बनी यूनिवर्सिल AI यूनिवर्सिटी में 1 अगस्त से कोर्स शुरू हो जाएंगे. इस यूनिवर्सिटी में AI और फ्यूचर टेक्नोलॉजी से जुड़े स्पेशल अंडरग्रेजुएट और पोस्टग्रेजुएट कोर्स करवाए जाएंगे.

These days there is talk of AI i.e. Artificial Intelligence all over the world. Through AI, the way of working in the world is changing rapidly. Giant companies around the world are engaged in preparing chatbots and other tools equipped with AI, in which many possibilities of the future are being seen. Under the new education policy, special emphasis is being laid on AI technology in India as well. In this episode, now the country's first AI University is ready, which will start teaching courses from this year itself. According to the information, the courses will start from August 1 in the Universal AI University built in Karjat, Maharashtra. Special undergraduate and postgraduate courses related to AI and future technology will be conducted in this university.