scorecardresearch

Micron Technology की फैक्ट्री का भारत में जल्द ही होगा शिलान्यास, देखिए टेक्नोलॉजी से जुड़ी बड़ी खबरें

अमेरिका की सेमीकंडक्टर बनाने वाली कंपनी माइक्रोन टेक्नोलॉजी की फैक्ट्री का भारत में जल्द ही शिलान्यास हो जाएगा. केंद्रीय आईटी और टेलीकॉम मंत्री अश्विनी वैष्णव ने साफ कर दिया है कि, अगले 4-6 हफ्तों में सेमीकंडक्टर फैक्ट्री का शिलान्यास हो जाएगा. बता दें कि, गुजरात में कारखाने के लिए जमीन पहले ही आवंटित की जा चुकी है.

The foundation stone of the factory of America's semiconductor manufacturing company Micron Technology will be laid in India soon. Union IT and Telecom Minister Ashwini Vaishnav has made it clear that the foundation stone of the semiconductor factory will be laid in the next 4-6 weeks.