scorecardresearch

Twitter से हटेंगे 'फ्री वाले ब्लू टिक', देखिए डिजिटल वर्ल्ड की बड़ी खबरें

ट्विटर ने अपने ब्लू टिक पर एक बड़ा फ़ैसला लिया. अब उन यूज़र्स के अकाउंट से ब्लू टिक हटने शुरू हो जाएंगे. जिन्होंने सब्सक्रिप्शन नहीं लिया है यानी जो लोग फ़्री में इस सेवा का इस्तेमाल कर रहे हैं. उन्हें पैसे देने ज़रूरी होंगे, तभी उनका ब्लू टिक जारी रह पाएगा. ट्विटर इस नियम को एक अप्रैल से लागू कर देगी. उसने अपने प्लेटफ़ॉर्म पर इसका ऐलान भी कर दिया.

Twitter took a big decision on its Blue Tick. Now blue ticks will start getting removed from the accounts of those users. Those who have not taken subscription means those who are using this service for free. It will be necessary to pay them, only then their blue tick will be able to continue. Twitter will implement this rule from April 1. He also announced this on his platform.