scorecardresearch

Autism से पीड़ित बच्चों के लिए Good News, नए ऐप के जरिए आसानी से होगी इसकी पहचान, देखें रिपोर्ट

देश में ऑटिज्म से पीड़ित बच्चों के लिए एक अच्छी खबर है. एक नए ऐप से बच्चों में ऑटिज्म की पहचान करना अब आसान हो सकता है. दिल्ली में हुई एक स्टडी के मुताबिक, START नाम के नए ऐप के जरिए बच्चों में ऑटिज्म का पता लगााया जा सकता है. ऑटिज्म एक ऐसा डिसऑर्डर है जो दिमाग के विकास से जुड़ी कई तरह की स्थितियों को दर्शाता है. विश्व स्वास्थ्य संगठन के मुताबिक, दुनिया में हर 100 में से 1 बच्चा आटिज्म से प्रभावित होता है. ऑटिज्म नाम के जर्नल में छपी रिपोर्ट में कहा गया है कि नई ऐप से लाखों बच्चों में जल्द और कम खर्च पर ऑटिज्म की पहचान कर उन्हें सपोर्ट देने में मदद मिलेगी. भारत, यूके और यूएस के रिसर्चर्स ने START यानी स्क्रीनिंग टूल्स फॉर ऑटिज्म रिस्क यूजिंग टेक्नोलॉजी ऐप का दिल्ली में टेस्ट किया. दिल्ली के कम संसाधन वाले इलाकों में 2 से 7 साल के 131 बच्चों की उनके घर पर ही START ऐप से जांच की गई.

There is good news for children suffering from autism in the country. Diagnosing autism in children may now be easier with a new app. According to a study conducted in Delhi, autism can be detected in children through a new app named START. Autism is a disorder that refers to a variety of conditions related to brain development. According to the World Health Organisation, 1 in every 100 children in the world is affected by autism. A report published in the journal Autism states that the new app will help millions of children to be diagnosed with autism quickly and at low cost and support them. Researchers from India, UK and US tested START i.e. Screening Tools for Autism Risk Using Technology App in Delhi. 131 children aged 2 to 7 years from low-resource areas of Delhi were screened using the START app at their homes.