स्मार्टफोन मेकर कंपनी HMD Global अब अपने ओरिजनल ब्रांड के नाम से स्मार्टफोन लॉन्च करेगी. इससे पहले कंपनी नोकिया के नाम से फोन बनाया करती थी. लेकिन अब कंपनी ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट X से नोकिया को रिमूव कर दिया है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, HMD इसी साल अपना नया स्मार्टफोन लॉन्च करेगी.
Smartphone maker company HMD Global will now launch smartphones under the name of its original brand. Earlier the company used to make phones in the name of Nokia. But now the company has removed Nokia from its social media account X. According to media reports, HMD will launch its new smartphone this year.