scorecardresearch

टोक्यो में AI और इंसान में हुआ मुकाबला, मानव ने दी Artificial Intelligence को मात! देखिए

आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) लगातार विभिन्न क्षेत्रों में बदलाव ला रहा है और नए अवसर पैदा कर रहा है. अक्सर यह सवाल उठता है कि क्या AI भविष्य में इंसानों से आगे निकल जाएगा. हाल ही में टोक्यो में आयोजित ऐटकोडर वर्ल्ड टूर फाइल्स 2025 ह्यूरिस्टिक कॉम्पिटिशन में इस सवाल का जवाब मिला. इस प्रतियोगिता में करीब 600 मिनट यानी 10 घंटे में एक मुश्किल समस्या को हल करना था. इस कॉम्पिटिशन में चैट जीपीटी बनाने वाली कंपनी ओपन एआई के कस्टम एआई बॉट को पोलैंड के एक प्रोग्रामर ने हरा दिया. जापानी प्लेटफॉर्म द्वारा आयोजित इस प्रोग्राम में पूर्व ओपन एआई कर्मचारी और प्रोग्रामर ने ओपन एआई के कस्टम एआई बॉट को मात दी.