चीन में इन दिनों ह्यूमनोइड रोबोट्स द्वारा एक अनोखा एनर्जी रिले चल रहा है. ऊर्जा इकट्ठा करने के मकसद से ये रोबोट्स बीजिंग सेंट्रल बिज़नेस डिस्ट्रिक्ट के चाइना सेंट्रल मॉल जैसे अलग-अलग स्थानों पर पहुंच रहे हैं. इन रोबोट्स का काम एस्कलेटर पर चलना, कपड़ों की शॉपिंग करना, दुकानदारों के लिए डांस करना, कार की सैर करना और ट्रैफिक एरिया में चहलकदमी जैसी गतिविधियां करके ऊर्जा जमा करना है. इन गतिविधियों में डायमंड शेप मेटल पेंडेंट का एक एनर्जी क्यूब्स भी खास भूमिका निभा रहा है.