scorecardresearch

आईआईटी मद्रास ने बनाया भारत का पहला ऑपरेटिंग सिस्टम, जानिए BharOS में क्या है खास

अब बात मेड-इन-इंडिया BharOS यानी भारत के अपने ऑपरेटिंग सिस्टम की. अब तक मोबाइल ऑपरेटिंग सिस्टम के बारे में जब भी बात होती है तो गूगल के एंड्रॉयड या फिर एप्पल के IOS के नाम सामने आते हैं. लेकिन अब इसी कड़ी में भारत का नाम भी जुड़ गया है. भारत ने अपना पहला स्वदेशी मोबाइल ऑपरेटिंग सिस्टम BharOS तैयार कर लिया है. इसकी टेस्टिंग खुद केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान और अश्विनी वैष्णव ने की. IT मिनिस्टर अश्विनी वैष्णव और शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने वीडियो कॉल के जरिए इस सिस्टम की टेस्टिंग की है. इसके साथ ही अश्विनी वैष्णव ने BharOS की टीम को कुछ सुझाव भी दिए हैं.

Now talk about Made-in-India BharOS i.e. India's own operating system. Till now, whenever there is talk about mobile operating system, the names of Google's Android or Apple's IOS come to the fore. But now the name of India has also been added in this episode. India has prepared its first indigenous mobile operating system BharOS. Its testing was done by Union Minister Dharmendra Pradhan and Ashwini Vaishnav himself. IT Minister Ashwini Vaishnav and Education Minister Dharmendra Pradhan have tested this system through video calls. Along with this, Ashwini Vaishnav has also given some suggestions to the team of BharOS.