भारत ने अपना पहला स्वदेशी चिप 'विक्रम' लॉन्च कर दिया है। यह 32 बिट प्रोसेसर की चिप है और पूरी तरह से स्वदेशी है। 'विक्रम' को इसरो के सेमीकंडक्टर लैब में बनाया गया है और इसका इस्तेमाल इसरो अपने स्पेस प्रोग्राम्स में करेगा। इसे अंतरिक्ष उड़ानों के दौरान बहुत ज्यादा गर्मी, ठंड, कंपन और दबाव जैसी चरम परिस्थितियों को सहने के लिए डिज़ाइन किया गया है।