scorecardresearch

भारत सरकार ने 100 चीनी वेबसाइट और App को किया ब्लॉक, देखिए टेक्नोलॉजी से जुड़ी बड़ी खबरें

भारत सरकार ने धोखाधड़ी करने वालीं फ़ाइनेंशियल ऐप पर कार्रवाई शुरू कर दी. IT मंत्रालय ने क़रीब 100 चीनी वेबसाइट और ऐप को ब्लॉक कर दिया. इससे पहले गृह मंत्रालय ने इसकी सिफ़ारिश की थी. आरोप है कि घर बैठे जॉब, घर बैठे कमाई कैसे करें इस तरह के विज्ञापन गूगल और मेटा पर दिए जाते थे. फिर क्लिक करने पर लोगों को वॉट्सऐप और टेलीग्राम पर ले जाया जाता था..जहां उन्हें झांसा देकर पैसे ऐंठे जाते थे.

The Indian government has started taking action against fraudulent financial apps. The IT Ministry blocked about 100 Chinese websites and apps. Earlier the Home Ministry had recommended this. It is alleged that such advertisements like jobs from home, how to earn money from home were given on Google and Meta