मानसून सत्र से देश की संसद में तकनीक का नया दौर शुरू होने वाला है। लोकसभा में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई) की मदद से सांसदों की हाजिरी लगेगी। उनके भाषणों का रियल टाइम ट्रांसलेशन होगा और टेक्स्ट ट्रांसक्रिप्शन भी तुरंत उपलब्ध होगा। लोकसभा के बाद जल्द ही राज्यसभा में भी ये बदलाव लागू किए जाएंगे। संसद के एजेंडे की पूरी जानकारी एआई टूल्स वेबसाइट पर 12 भाषाओं में अपलोड की जाएगी, जिसमें हिंदी, गुजराती, मराठी, तेलुगु और कन्नड़ शामिल हैं।