जिन्दगी का सफर सुहाना हो, इसके लिए सावधान रहना जरूरी है. रोजमर्रा की आपाधापी में कुछ देर बैठकर सोचना समझना भी जरूरी है कि आपके आसपास क्या हो रहा है. जो कुछ हो रहा है उससे हमारी जिन्दगी, हमारा परिवार कैसे प्रभावित हो सकता है. इसलिए हॉर्न बजाकर बाखबर करने वाली खबर जरूरी होती है. आज की ये खबर हम सब की जिंदगी से जुड़ी हुई है. क्योंकि आज हममें से शायद ही कोई ऐसा है जो स्मार्ट फोन का इस्तेमाल ना करता हो. मोबाइल ने हमारी जिंदगी को काफी आसान बना दिया है लेकिन साथ ही कुछ खतरे भी इसके साथ जुड़ गए हैं. आज आपमें, हममें से बहुत सारे लोग साइबर फ्रॉड का शिकार हो रहे हैं, लेकिन आज हम आपको सावधान करेंगे एक ऐसे साइबर फ्रॉड को लेकर जो बिना गलत क्लिक के भी आपके अकाउंट को खाली कर सकता है.
Today, many of us are becoming victims of cyber fraud, but today we will caution you about a cyber fraud that can drain your account even without a wrong click.