जब से देश आत्मनिर्भर बनने की ओर अग्रसर हुआ है तकनीक ही नहीं सैन्य क्षेत्र में भी एक से बढ़कर एक अविष्कार हो रहे हैं और दुनिया, भारत में बनी वस्तुओं को खरीदने के लिए आगे आ रही है. देश की एक कंपनी ने ऐसा हेल्मेट बनाया है जो AK-47 की गोलियों को आसानी से झेल सकता है. साथ ही रात के अंधेरे में ये दुश्मनों के लिए काल साबित होगा.
An Indian company has made such a helmet which can easily withstand AK-47 bullets. Watch this video to know more about these helmets.