scorecardresearch

Malihabad में आम के पेड़ों को मिल रही High Tech पहचान, देखिए Technology से जुड़ी बड़ी खबरें

मलिहाबादी दशहरी के निर्यात को बढ़ावा देने के लिए पेड़ों की जियो टैगिंग हो रही है। इसके बाद आप मलिहाबादी दशहरी आम को कही भी मंगाएंगे तो आपको पता चल जाएगा कि वो आम कहां का है, किस बाग का है और उस बाग के मालिक का नाम का है? इसके लिए सिर्फ आम की पेटी पर बना क्यूआर कोड स्कैन करना होगा और पूरा ब्योरा आ जाएगा.

Geo tagging of trees is being done to promote the export of Malihabadi Dussehri. After this, if you order Malihabadi Dussehri mangoes anywhere, you will know where that mango is from, which orchard it belongs to and the name of the owner of that orchard.