scorecardresearch

ताजनगरी में पर्यटकों के लिए 'Mera Agra' ऐप की शुरुआत, देखें टेक्नोलॉजी से जुड़ी बड़ी खबरें

ताजनगरी आगरा में पर्यटकों के लिए एक ख़ास मोबाइल ऐप्लिकेशन लॉन्च की गई. इसमें सभी विभागों से जुड़ी जानकारियां एक ही जगह पर मिल सकेंगी. इस ऐप का नाम 'मेरा आगरा' रखा गया है. इसकी शुरुआत आगरा डिविज़न की कमिश्नर रितु माहेश्वरी ने की. उन्होंने कहा कि इससे लोगों का समय और मोबाइल का स्पेस भी बच सकेगा. साथ ही इस ऐप का मक़सद आगरा पहुंचने वाले पर्यटकों को ख़ास सुविधा देना भी है. इस ऐप में सभी स्मारकों की टिकट बुकिंग और पर्यटक स्थलों की जानकारी मिल सकेगी. इसके अलावा एमरजेंसी और दूसरी सेवाओं के लिए भी ये वन विंडो का काम करेगी.

A special mobile application was launched for tourists in Taj city Agra. In this, information related to all departments will be available at one place. This app has been named Mera Agra. It was started by Agra Division Commissioner Ritu Maheshwari. He said that this will save people's time and mobile space.