मेटा ने अब व्हाट्सएप में वीडियो मैसेज फीचर एड कर दिया है. इस नए फीचर की मदद से यूजर्स शार्ट वीडियो मैसेज सेंड कर सकते हैं. मेटा के CEO मार्क जरकबर्ग ने इस फीचर के बारे में जानकारी दी. उन्होंने बताया कि, वॉट्सऐप चैट में एक वीडियो मैसेज को तुरंत रिकॉर्ड करने और शेयर करने की कैपेसिटी एड की गई है. जिसमें यूजर्स 60 सेकंड तक की रियल टाइम वीडियो को रिकॉर्ड करके भेज सकते हैं.
Meta has now added video message feature in WhatsApp. With the help of this new feature, users can send short video messages. Meta's CEO Mark Zarkberg gave information about this feature. He told that, in WhatsApp chat, the capacity to record and share a video message immediately has been added. In which users can record and send real time video up to 60 seconds.