माइक्रोसॉफ़्ट ने पुनीत चंडोक को भारत और दक्षिण एशिया के कॉर्पोरेट वाइस प्रेसिडेंट के रूप में नियुक्त कर दिया. वो अनंत माहेश्वरी की जगह अगले महीने एक सितंबर को ये ज़िम्मा संभालेंगे. टेक्ननोलॉजी जगत में आर्टिफ़िशियल इंटेलिजेंस की चर्चा के बीच ये नियुक्ति काफ़ी अहम है..पुनीत ने कुछ समय पहले Amazon Web Services कंपनी से इस्तीफ़ा दे दिया था.
Microsoft appointed Puneet Chandok as the Corporate Vice President of India and South Asia. He will take over this responsibility on September 1 next month in place of Anant Maheshwari.