scorecardresearch

माइक्रोसॉफ्ट का अनूठा AI मॉडल, टेक्स्ट को आवाज में करेगा कन्वर्ट

माइक्रोसॉफ्ट ने एक अनूठा AI मॉडल पेश किया है. इसकी मदद से किसी भी टेक्स्ट को आवाज में कन्वर्ट किया जा सकता है. VALL-E नाम का माइक्रोसॉफ्ट का ये AI मॉडल किसी भी टेक्स्ट को सिर्फ 3 सेकेंट के गैप में पढ़ सकता है. इतना ही नहीं ये उस टेक्स्ट में इमोशनल टच भी दे सकता है. इसके अलावा VALL-E किसी की भी आवाज निकाल सकता है. फिलहाल कंपनी ने इसका एक सैंपल दिखाया है लेकिन इस प्रोजेक्ट पर तेजी से काम हो रहा है.

Microsoft has introduced a unique AI model. With its help, any text can be converted into voice. Microsoft's AI model named VALL-E can read any text in a gap of just 3 seconds. Not only this, it can also give an emotional touch to that text. Apart from this, VALL-E can extract the voice of anyone. At present, the company has shown a sample of it, but the work on this project is going on fast.