दुनियाभर में डीपफेक टेंशन बन गया है.. इससे निपटने के लिए केंद्र सरकार अलर्ट मोड में है...इसी वजह से सरकार ने डीपफेक से होने वाले 'गंभीर जोखिम' पर चर्चा के लिए 24 नवंबर को Google, Facebook, YouTube समेत ऑनलाइन प्लेटफार्मों को बुलाया है. हाल ही में एक्ट्रेस रश्मिका मंदाना का डीपफेक वीडियो सामने आने के बाद कई सेलेब्स का भी रिएक्शन सामने आया. अमिताभ बच्चन ने भी इस वीडियो पर ट्वीट किया और कहा कि इस पर कानूनी कार्रवाई होनी चाहिए.
Deepfake has become a tension all over the world. The central government is in alert mode to deal with this. That is why the government has called online platforms including Google, Facebook, and YouTube on November 24 to discuss the 'serious risk' posed by deepfakes. Watch the Video to know more.