scorecardresearch

National Cyber Security Agency ने नए वायरस को लेकर किया सावधान, एंड्रॉयड यूजर्स रहें संतर्क

नेशनल साइबर सिक्योरिटी एजेंसी ने एंड्रॉयड मोबाइल फोन्स को निशाना बना रहे एक नए वायरस को लेकर एडवाइजरी जारी कर लोगों को सावधान किया है. नेशनल साइबर सिक्योरिटी एजेंसी ने 'दाम' नाम के एंड्रॉयड मालवेयर को लेकर अलर्ट जारी किया है. एजेंसी ने अपनी एडवाइजरी में कहा है कि ये वायरस एंड्रॉयड डिवाइस को निशाना बना रहा है. चिंता की बात ये है कि ये वायरस मोबाइल के कॉल रिकॉर्ड, कॉन्टैक्ट, हिस्ट्री और कैमरा जैसे संवेदनशील डाटा को हैक कर रहा है. इंडियन कंप्यूटर इमरजेंसी रिस्पॉन्स टीम के मुताबिक, ये वायरस मोबाइल में एंटी-वायरस प्रोग्राम को बेअसर कर सकता है और फाइल्स को नष्ट करने के लिए रैंसमवेयर डाल सकता है. साइबर हमलों से निपटने वाली केंद्रीय सुरक्षा एजेंसी की तरफ से जानकारी दी गई है कि ये वेबसाइट के जरिए स्मार्टफोन पर हमला कर रहा है और दूसरी डिवाइस में फैल रहा है.

The National Cyber Security Agency has warned people by issuing an advisory regarding a new virus targeting Android mobile phones. The National Cyber Security Agency has issued an alert regarding Android malware named 'Daam'. The agency has said in its advisory that this virus is targeting Android devices. It is a matter of concern that this virus is hacking sensitive data like call records, contacts, history and camera of mobile. According to the Indian Computer Emergency Response Team, this virus can neutralize anti-virus programs in mobiles and can insert ransomware to destroy files. Information has been given by the Central Security Agency dealing with cyber attacks that it is attacking the smartphone through the website and spreading to other devices.