आज के डिजिटल दौर में लोगों की जिंदगी में टेक्नोलॉजी का दखल बढ़ता जा रहा है. AI यानी आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस की मदद से रोजमर्रा के कई काम आसान होते जा रहे हैं. अनुमान लगाया गया है कि अगले 10 साल में इंसानों की घरेलू जिंदगी काफी हद तक रोबोट और AI पर निर्भर हो जाएगी. साइंटिफिक जर्नल PLOS ONE में छपी एक स्टडी के मुताबिक, अगले दशक के अंत तक लगभग 40 फीसदी घरेलू काम रोबोट करने लगेंगे.
According to a study published in the scientific journal PLOS ONE, by the end of the next decade, about 40 percent of household works will be done by robots.