प्रयागराज के एक साइंस ग्रेजुएट ने एक नया सिक्स-स्ट्रोक इंजन बनाने का दावा किया है। इस इंजन से गाड़ियों की दुनिया में बड़ा बदलाव आ सकता है। 18 साल की मेहनत के बाद तैयार यह इंजन एक लीटर पेट्रोल में 176 किलोमीटर की जबरदस्त माइलेज देता है। यह तकनीक सिर्फ माइलेज ही नहीं बढ़ाती, बल्कि इंजन की क्षमता को तीन गुना तक बढ़ा सकती है। इससे प्रदूषण भी लगभग खत्म हो जाएगा।