scorecardresearch

Vintage Car Rally: विटेंज कारों की रैली का आयोजन, 30 कारों ने लिया हिस्सा

कोलकाता में विंटेज कार और बाइक रैली हुई. इसमें बीते दौर की 30 कारों ने हिस्सा लिया. इनमें 1913 में बनी कार भी शामिल रही. इन ऐतिहासिक और शानदार कारों को देखने के लिए दूर-दूर से लोग पहुंचे. ये चमचमाती विटेंज कारें जब सड़कों पर निकलीं, तो देखने वाले देखते रह गए.

Vintage car and bike rally took place in Kolkata. 30 cars from the previous round took part in it. These included the car made in 1913. People arrived from far and wide to see these historic and luxurious cars. When these gleaming vintage cars came out on the roads, the onlookers were left in awe.