scorecardresearch

UPI डिजिटल पेमेंट में बना रिकॉर्ड, देखें टेक्नोलॉजी से जुड़ी बड़ी खबरें

पिछले साल 2023 में डिजिटल पेमेंट का रिकॉर्ड बनाया गया. पिछले साल UPI से 100 बिलियन से ज़्यादा भुगतान हुए. ये जानकारी केंद्रीय मंत्री राजीव चंद्रशेखर ने दी. उनके मुताबिक पिछले साल 11 हजार करोड़ से ज़्यादा पेमेंट UPI के जरिए किए गए. इसमें एक रेहड़ी वाले से लेकर बड़े कारोबारी तक शामिल हैं. वहीं इससे पहले साल 2022 में इस तरह 7400 करोड़ भुगतान हुए थे.

Last year, a record for digital payments was made in 2023. Last year, more than 100 billion payments were made through UPI. This information was given by Union Minister Rajiv Chandrashekhar. According to him, last year more than Rs 11 thousand crore payments were made through UPI. This includes everyone from a street vendor to a big businessman. Whereas earlier in the year 2022, Rs 7400 crore payments were made in this manner.